Sanjay Dutt ने जेल में कमाए पैसों का क्या किया, सुनकर हो जाएंगे Emotional | वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 1

Sanjay Dutt shared his experience about the time he spent in jail. In the show when Kapil Sharma asked Sanjay Dutt that the film Sanju on your life shows that you started a radio program inside the prison and you are in jail Used to make furniture. Not only this, you also used to make news paper envelopes. After all, in how many days did you learn to do all this. Replying to this question, Sanjay Dutt said that it took me a long time to learn all this. But if you want to reduce the punishment in jail then it was necessary to do all this, So I learned all this. Sanjay Dutt said that I used to get 10 paise for making a paper bag, I collected all this money so that I could give it to my sister on Rakshabandhan.


संजय दत्त ने जेल में बिताए गए समय के बारे में अपना अनुभव साझा किया।शो में जब कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा कि आपके जीवन पर बनी फिल्म संजू में दिखाया गया है कि आपने जेल के भीतर रेडियो कार्यक्रम शुरू किया और आप जेल में फर्नीचर बनाते थे। यही नहीं आप न्यूज पेपर के लिफाफे भी बनाते थे। आखिर आपने ये सब करना कितने दिन में सीखा। इस सवाल का जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा कि मुझे यह सब सीखने में काफी समय लगा। लेकिन जेल में अगर सजा कम करनी है तो ये सब करना जरूरी था, लिहाजा मैंने ये सब सीखा।संजय दत्त ने बताया कि मुझे एक पेपर बैग बनाने के लिए 10 पैसे मिलते थे, मैंने ये सारे पैसे इकट्ठे किए ताकि ये पैसे में अपनी बहन को रक्षाबंधन पर दे सकूं।

#SanjayDutt #KapilSharmaShow #Emotional

Videos similaires